Invalid slider ID or alias.

मेवाड़ यूनिवर्सिटी गंगरार के हिमांशु सरसर ने जीता कांस्य पदक।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़। मेवाड़ यूनिवर्सिटी की बीपीइएस द्वितीय वर्ष के स्टूडेंट हिमांशु सरसर ने गोवा में बीती 29 से 31 मार्च तक आयोजित हुई नेशनल अरबन गेम्स फेडरेशन कप 2023-24 में 70 किलो भार सीनियर वर्ग में किक बॉक्सिंग में कांस्य पदक जीता है। यह प्रतियोगिता अरबन गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित कराई गई थी। इस पदक की बदौलत वह पुणे में 21 से 25 मई को आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के सिलेक्शन ट्रायल में भाग लेंगे। सिलेक्शन ट्रायल में चयन के बाद उन्हें इंटरनेशनल चैम्पियनशिप जो कि बैंकाक में आयोजित होगी, उसमें भाग लेने का मौका मिलेगा। उनकी इस जीत पर मेवाड़ यूनिवर्सिटी प्रशासन और शारीरिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने खुशी जाहिर की है और आने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी है। जानकारी के मुताबिक इससे पूर्व भी वह वाको इंडिया किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2023-24 जो कि 29 अगस्त से 1 सितम्बर तक जम्मू यूनिवर्सिटी में आयोजित हुई थी, इसमें भी गोल्ड पदक प्राप्त कर चुके है।

Don`t copy text!