Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-उपखण्ड अधिकारी पंचोली ने मण्डलाचारण ग्राम पंचायत के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण।

 

वीरधरा न्यूज़। बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।

निम्बाहेड़ा।उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर ग्राम पंचायत मण्डलाचारण के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्थापित मतदान केंद्र संख्या 146 व 147 का निरीक्षण किया। सहायक रिटर्निग अधिकारी पंचोली ने बुथ पर एश्योर्ड मिनिमम फेसेलिटीज(एएमएफ) व इन्श्योर्ड मिनिमम फेसेलिटीज(ईएमएफ) का अवलोकन करते हुएं उप प्रधानाचार्य डॉ हीरालाल लुहार से छाया, पानी, शौचालय, पर्याप्त फर्नीचर, रेम्प, व्हील चेयर ,दरवाजे, खिड़कियों सहित सुव्यवस्थित सुविधाओं से युक्त व्यवस्थाओं का अवलोकन कर संस्था प्रधान रवीन्द्र सिंह सिसोदिया व ग्राम विकास अधिकारी कन्हैयालाल शर्मा, बीएलओ रतनलाल खटीक(147), हिमांशु आचार्य(146) को एएमएफ ईएमएफ को लेकर आवश्यक सुझाव दिए। स्वीप गतिविधियों का अवलोकन कर शत् प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता की प्रगति रिपोर्ट भी ली गई। अवलोकन निरीक्षण के दौरान विकास अधिकारी विशाल सीपा, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉक्टर हीरालाल लुहार कार्यालय से नरेश कुमार बम्बोरिया सचिव कन्हैयालाल शर्मा मौजूद रहे।

Don`t copy text!