वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।
चित्तौड़गढ। सोमवार को रात करीब 12 बजे अज्ञात कारण से कुंभा नगर सब्जी मंडी में आग लग गई जिससे सब्जी व फल फ्रूट की आठ दुकानें जल गई जिससे लाखों रुपए की सब्जी, फल -फ्रूट, सामान जलकर राख हो गया।
पार्षद छोटू सिंह शेखावत ने बताया कि रात को आग लगने के तुरंत बाद सूचना देने पर दमकल मौके पर पहुंच गई जिससे और अधिक नुकसान होने से बच गया एवं आज मंगलवार सुबह 9 बजे उपखंड अधिकारी बीनू देवल को सूचना देने पर तहसीलदार चित्तौड़गढ़ महिपाल कलाल व पटवारी दशरथ सिंह मौके पर पहुंचे। मौका रिपोर्ट बनाई व सब्जी मंडी में लगी आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट बनाई गई। प्रशासन ने आश्वास्त किया कि मंडी मे आग से हुए नुकसान का नियमानुसार मुआवजा दिलवाया जाएगा।
मौके पर तहसीलदार महिपाल कलाल, पार्षद छोटू सिंह शेखावत, पटवारी दशरथ सिंह, लक्ष्मण कीर, शंकर लाल, कपिल ओझा, केसरीमल कीर, शंभू लाल, अंबालाल, दयाशंकर, माया कीर, मंजू कीर, प्रेम, धापू बाई, पुष्पा, नर्मदा कीर आदि पहुंचे।