Invalid slider ID or alias.

चारभुजा मंदिर पर हुई भजन संध्या, ग्रामीणों ने लिया भजनों का आनंद।

वीरधरा न्यूज़।बड़ीसादड़ी@ डेस्क।
बड़ीसादड़ी उपखंड क्षेत्र लिकोडा गांव में चारभुजा मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें भजन गायक सिया राम प्रजापत, डॉ सुरेश एवं लक्ष्मण सिंह चारण, जगन्नाथ वैष्णव ने सर्वप्रथम गणपति वंदना के साथ भजन संध्या का शुभारंभ किया गया जिसमें भजन संध्या बताया गया मनुष्य इस संसार में इसकी परख करे कि एक मात्र सत्य ईश्वर है गाय का दूध अमृत के समान है गोमूत्र बीमारियों की औषधि है, जब धरती पर पाप का भार बढ़ता है तो ईश्वर किसी न किसी रूप में अवतार लेता है आदि ज्ञानवर्धक बाते भजनों के माध्यम से बताई।
इस दौरान रघुनाथपुरा गांव के पूर्व वार्ड पंच राम सिंह मीणा ने कहा कि भजन संध्या में बीड़ी सिगरेट शराब नहीं पीने का संकल्प दिलाया गया। भजन संध्या में लिकोडा के रामचंद्र डांगी ने बाहर से आए संतों का तिलक माला पहनाकर स्वागत किया।

Don`t copy text!