वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चित्तौड़गढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए दो व्यय पर्यवेक्षक नियुक्ति किए गए हैं। इसके साथ ही दो प्रोटोकॉल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। चुनाव पर्यवेक्षक प्रभारी अधिकारी ने बताया कि जिले के लिए भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी मुकेश राठौड़ एवं नीलय बुनकर को व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि व्यय पर्यवेक्षक के लिए अलग-अलग प्रोटोकॉल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं।