वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़। उपनगरीय क्षेत्र सेंथी के नवकार नगर मे धूमधान से होली मनाई गई। चारों ओर रंग और गुलाल उड़े। युवाओं ने अपने परिवार ओर दोस्तों के साथ होली मनाई और गुलाल लगा कर मिठाई बांटकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।
मंडल के सुरेन्द्र जैन ने बताया कि होली का त्यौहार हमें आपसी भाईचारा ओर प्रेम के साथ साथ इंसानों से बदलते रंगो से सावधान होना भी सिखाता है, उन्होंने कहा कि होली का रंग तो एक दो दिन मे उतर भी जाता है लेकिन दिलो मे जमा नफ़रत का रंग नहीं उतरता इसलिए हम सभी को नफ़रत भुलाकर भाईचारे से रहना चाइये।
दिनेश प्रजापत ने बताया कि इस दौरान सभी परिवार जनो एवं दोस्तों ने धूमधाम से होली मनाने के साथ ही होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया, कार्यक्रम मे बच्चे महिलाओ सहित सभी ने हर्षोल्लास के साथ इस रंगोत्सव को मनाते हुए सभी को शुभकामनायें दी, इस दौरान महिला, बच्चे ओर युवाओं ने डीजे कि धुन पर खूब नृत्य कर होली के इस पर्व को प्यार के रंगो से भर दिया।