वीरधरा न्यूज़।राशमी @ श्री विनोद छिपा।
क्षैत्र की ग्राम पंचायत सिंहाना के राजस्व गांव मैदा खेड़ी में एफईएस संस्था द्वारा गुरुवार को चारागाह भूमि के विकास संबंधित मेड़बंदी , पौधारोपण तथा जंगल सफाई जिसमें विलायती बबूल, झरमरी आदि को हटाने के संबंध में डिजाइन एस्टीमेट तैयार किया। ब्लॉक प्रशिक्षक कैलाश चंद्र पारीक और दिनेश चंद्र पारीक के द्वारा चारागाह विकास समिति के अध्यक्ष भजराम गुर्जर , चारागाह विकास समिति का सदस्य व अन्य ग्रामीण जन की उपस्थिति में चारागाह भूमि पर डिजाइन एस्टीमेट तैयार किया तथा संस्था के ब्लॉक प्रशिक्षक कैलाश चंद्र पारीक ने सभी को चारागाह भूमि के स्थानीय प्रबंधन एवं रखरखाव संबंधित जानकारी दी ।