भूपालसागर-आखिर क्यों करना पड़ा करोड़ का टेंडर निरस्त? नगर पालिका आकोला के विकास को लगा ग्रहण सोशल मीडिया की चर्चाओं के अनुसार निजी स्वार्थ बना टेंडर का रोड़ा।
वीरधरा न्यूज़। आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। ग्राम पंचायत से नगर पालिका बनने से थमा विकास का पहिया, टेंडर फिर हुआ निरस्त।नगर पालिका द्वारा पालिका स्टोर से वार्षिक अनुबंध के कुल 20 कार्यों की निविदाएं आमंत्रित की गई जो नियत समय पर दिनांक 5 मार्च 2024 को प्राप्त की गई एवं प्रक्रियाधीन है, जिसको आज नगर पालिका अध्यक्षता द्वारा तकनीकी कारण बताते हुए निविदाओं को निरस्त करने का नगर पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी के हस्ताक्षर से टेंडर निरस्त का आदेश जारी कर दिया। पूर्व में 19 व 21 फरवरी को भी टेंडर निरस्त हुए हैं।
आज जिस तरह से न जाने किस कारण से आज पुनः टेंडर निरस्त हुआ इसका खामियाजा नगर पालिका क्षेत्र वासियों को भुगतना पड़ेगा। क्योंकि लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू हो चुकी है जिसके चलते अब आचार संहिता चलने तक अब टेंडर नहीं हो पाएगा। जिसके चलते आकोला के विकास के कार्यों में बड़ा रोड़ा लग चुका है। नगरपालिका के विकास को लगा ग्रहण, टेंडर निरस्त आकोला विकास में, जिसका खामियाजा आमजन को होता दिख रहा है। सोशल मीडिया की चर्चाओं से साफ जगजाहिर हो रहा है कि नगरपालिका का हो या टेंडर कर्ताओं का निजी स्वार्थ के खातिर टेंडर हुआ निरस्त।