Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-मेरे एक बयान से अफीम किसान भाइयो को मिली सरकारी लूट से छूट: उदयलाल आंजना।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री मोहन दास वैष्णव।

चित्तौड़गढ़। लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना ने अपना एक बयान जारी कर कहा कि किसान विरोधी सरकार मेरे एक बयान से अफीम किसान भाइयों को सरकारी लूट से छूट मिल गई, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सीपी जोशी चुनाव ने किसान भाइयों को बरगलाने का कार्य कर रहे हैं।
जिला कांग्रेस के संगठन महासचिव महेंद्र शर्मा ने बताया की कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना ने अफीम किसान भाइयों को कहा कि अभी वर्तमान में चुनाव चल रहे हैं सीपीएस पद्धति के तहत फसल तुलाई का समय भी नजदीक आ गया है ऐसे में भी नारकोटिक्स विभाग किसान भाइयों से वसूली करने में नहीं चुक रहा है। 2 दिन पहले ही मैने जिला कांग्रेस कमेटी चित्तौड़गढ़ के कार्यालय में एक बयान जारी कर बताया कि किसान भाइयों से नारकोटिक्स विभाग द्वारा 10000 से 15000 फसल के पैसे लिए जा रहे हैं मेरे एक बयान से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हरकत में आ गए और 5 साल बाद उनकी नींद खुली और अपनी चुनावी नाव डूबती देख आनन-फानन में किसानों के प्रति नकली सहानुभूति दिखा रहे है,
5 साल तक इनके राज में किसानों का शोषण होता रहा एवं नष्टीकरण के नाम से नारकोटिक्स विभाग इन से वसूली करता रहा जैसे ही मेरा स्टेटमेंट आया यह लोग किसानों के नकली हितेषी बन रहे हैं किसानों के साथ कुठाराघात नहीं होने दूंगा।
उन्होंने कहा मैं धारा 29 से लेकर तमाम उन नियम का परिवर्तन करवाऊंगा जिसमें किसान भाइयों का भला हो सके।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी ने कहा कि पिछले 5 सालों में किसानों एवं विशेष कर अफीम किसानों के साथ केंद्र सरकार की नीतियां ऐसी रही कि किसानों को आत्महत्या तक करने पर मजबूर होना पड़ रहा है एवं किसानों के साथ कुठाराघात हो रहा है कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना किसान का बेटा होने के नाते किसान भाइयों के सुख- दुख को अच्छी तरह से समझते हैं लोकसभा क्षेत्र के किसान भाईयो की हर समस्या में साथ खड़े रहने वाले नेता हैं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी 10 साल से सिर्फ फोटो खिंचवाने में एवं बड़े-बड़े जुमले व वादे करने में रह गए जिसे जनता समझ चुकी है।

Don`t copy text!