डीएसटी की अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्यवाही 10 कार्टून देशी शराब सहित अल्टो कार जब्त, चालक गिरफ्तार।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।डीएसटी व सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने सदर चित्तौड़गढ़ थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान 10 कार्टून अवैध देशी शराब सहित अल्टो कार को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि आगामी लोक सभा चुनाव को मद्देनजर जिले में अवैध शराब की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। समस्त थानाधिकारी व जिला विशेष टीम को अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में डीएसटी को सूचना मिली कि सदर चित्तौड़गढ़ थाना क्षेत्र में रिठोला से महेशपुरम् होकर ओछड़ी की तरफ आने वाली बिना नंबर की सफ़ेद अल्टो कार में अवैध देशी शराब का परिवहन किया जा रहा है। जिला विशेष टीम ने इस सूचना से सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस को तत्काल अवगत कराया। जिस पर थाने से नगजीराम सहायक उपनिरीक्षक ने जाप्ते सहित ओछड़ी तिराहे पर पहुंच नाकाबंदी की। सूचना के मुताबिक महेशपुरम् की तरफ से आती हुई उक्त अल्टो कार दिखाई दी। पुलिस टीम को नाकाबंदी करते हुए देख, चालक ने नाकाबंदी से पहले गाड़ी रोक कर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस टीम ने बड़ी मुश्किल से रोका। पुलिस ने नियमानुसार गाड़ी की तलाशी ली तो कार की डिग्गी में 8 कार्टून लायन देशी मदिरा व 2 कार्टून देशी राणा मदिरा के कुल 10 कार्टून मिले। पुलिस ने चालक से शराब को अपने कब्जे रख परिवहन करने से संबंधित अनुज्ञा पत्र/लाइसेंस के बारे में पूछा तो किसी भी प्रकार का दस्तावेज नहीं होना बताया, जिस पर पुलिस ने उक्त देशी शराब को मय कार को जब्त कर चालक प्रतापगढ़ जिले के झगडावतों की गली निवासी विजय पाल सिंह पुत्र भंवर सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस थाना सदर चित्तौड़गढ़ पर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।