Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-लोगो के नाम पर बैंक एकाउंट बना साइबर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़ @डेस्क।

चित्तौड़गढ़। लोगों के नाम पर फर्जी बैंक एकाउंट बना साइबर ठगी के उपयोग में बैंक खातों को काम मे लेने वाले गिरोह के दो सदस्यों को जिले की साइबर थाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने अपने गिरोह में शामिल 12 अन्य आरोपियों के नाम बताए।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के अनुसार नीमच मध्यप्रदेश निवासी जतिन सिंह पुत्र भरत सिंह गहलोत ने साइबर थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट में बताया कि उसके दुकान मालिक ने सरकारी योजनाओं के रूपये बैंक खाते में आने का प्रलोबन देकर उसके आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में करंट अकाउन्ट खुलवाकर किसी बडे अधिकारी से बात करके उसे चित्तौडगढ़ उसके बैंक से सम्बन्धीत दस्तावेज चैक बुक, एटीएम कार्ड, सीम कार्ड देकर खाते को ऑन लाईन कराने के लिए भेजा। वह जब चित्तौडगढ़ पहुंचा तो वहां अंकित लखेरा नाम का व्यक्ति मिला, जिसने अपने अन्य साथी रविकान्त पंचोली से मिलाया। रविकान्त ने उसके अकाउन्ट के दस्तावेज चैक बुक, एटीएम कार्ड, सीम कार्ड प्रार्थी जतिन सिंह से ले लिये और उसके अकाउण्ट के बदले 50 हजार रूपये देने के लिए कहा व उसके बैंक खाते मे बहुत सारे रूपये आयेगे जो उन्हें देने होंगे। इस पर जतिन को उक्त दोनो पर शंका हुई कि यह लोग उसकी बैंक खाते को कही गलत जगह उपयोग करेंगे। जतिन ने अपने बैंक अकाउन्ट के दस्तावेज वापस रविकान्त से मांगे तो रविकान्त ने देने से मना कर दिया व अंकित लखेरा व रविकान्त वहा से चले गये। जतिन की रिपोर्ट पर साइबर थाना पर धोखाधड़ी व आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये एएसपी मुकेश सांखला के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक शब्बीर खान के नेतृत्व में थाना साइबर से कानि. धर्मपाल, महेन्द्र, संजय व साइबर सैल से लोकपाल सिंह उ.नि., हैड कानि. राजकुमार कानि. कमलेश व राजेश कानि की विशेष टीम गठन कर प्रकरण में अज्ञात बदमाशों की तलाशी शुरू की गई। प्रार्थी द्वारा बताये गये हुलिये व चित्तौडगढ शहर में सीसीटीवी फुटेज लिये व आरोपियों की पहचान हेतू तकनिकी साक्ष्यो के आधार पर चितौडगढ शहर में तलाश की गई। दोनो आरोपियों को डिटेन कर लाया गया। जिनसे विस्तृत पुछताछ कर आरोपी 22 वर्षीय रविकान्त पंचोली पुत्र शिव कुमार पंचोली निवासी गांव महाराज की खेडी डबोक पुलिस थाना डबोक जिला उदयपूर हाल परबतपुरा बाईपास जयपूर रोड खालसा पेट्रोल पम्प के सामने यश लुब्रीकेन्ट अजमेर पुलिस थाना आदर्शनगर अजमेर जिला अजमेर एवं 25 वर्षीय अंकित लखेरा पुत्र घनश्याम लखेरा निवासी चौधरी मोहल्ला, नीमच पुलिस थाना नीमच सिटी जिला नीमच राज्य मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी इस तरह की वारदात करके अपनी जगह बदल लेते है। पुलिस पूछताछ में इन्होने बताया की इनकी टीम मे अन्य सदस्य भी है। जिसमें तोसिफ खान पठान चित्तौडगढ, सोनू पठान भीलवाडा, दिग्गविजय सिंह चुण्डावत उदयपूर, कुलदीप चौहान उदयपूर, मुकूल उदयपूर, शुभम मोची गंगरार, दीपक चित्तौडगढ़, विशाल चित्तौडगढ़, शाहरूख विजयनगर, निकू पण्ड़ित फतेहनगर, दिपांशु सुवालका, शुभम सेन चित्तौडगढ़ आदि व्यक्ति शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर अन्य वारदातों के बारे में पता लगाया जायेगा।

तरीका वारदात
गरीब व कम पढ़े लिखे लोगों को सरकारी योजनाओं के रूपये बैंक खाते में आने का प्रलोभन दे, अकाउन्ट खुलवाकर अकाउन्ट के दस्तावेज चैक बुक, एटीएम कार्ड, सीम कार्ड. नैट बैकिंग आदि ले आगे बैचना व उन अकाउन्टों में फ़्रॉड के पैसों का लेनदेन करवाना।

Don`t copy text!