वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।
भदेसर। उपखंड मुख्यालय क्षेत्र के गंगा गुड़ा गांव में स्थित चिल्ड्रन पैराडाइज माध्यमिक विद्यालय परिसर में एकदिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इस प्रदर्शनी में कुल 62 छात्र छात्राओं ने भाग लिया एवं अपने-अपने प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया।
विद्यालय की संस्था प्रधान मंजू दाधीच ने जानकारी देते हुए बताइए की कक्षा 1 से 10 तक के छात्र छात्राओं ने इस एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लिया इस प्रदर्शनी का अवलोकन विद्यालय परिवार के स्टाफ सहित आमंत्रित अतिथि एवं अभिभावकों के द्वारा किया गया।
जिन जिन छात्र-छात्राओं ने इस एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लिया उन सभी छात्र-छात्राओं को आमंत्रित अतिथि एवं विद्यालय स्टाफ एवं अभिभावकों के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया कार्यक्रम का संचालन मान सिह सिसोदिया के द्वारा किया गया वहीं विद्यालय की जय श्री जोशी के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
इस दौरान विद्यालय परिवार का पूरा स्टाफ उपस्थित था।
आमंत्रित अतिथि मंडल अध्यक्ष पवन आचार्य पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष लिटिल भट्ट अनिल मेघवाल रज्जाक मोहम्मद, नवोदित राव आशा देवी मेघवाल यशपाल तिवारी दिलीप सिंह, कैलाश चंद्र सहित अनेक लोगों ने इस प्रदर्शनी को देखा एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा किए गए प्रयासों के उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।