Invalid slider ID or alias.

जिलेभर में फ्लाइंग में लगा रखे निजी गार्ड, हादसा हुआ तो कौन होगा जिम्मेदार।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।


जिले भर में आये दिन आरटीओ के उड़नदस्ते पर गाड़ी चढ़ने, हादसे होने आदि घटनाए सामने आती रही है, बावजुद इसके इन उड़नदस्तों में निजी गार्ड लगा रखे है जिस पर जिले के बड़े अधिकारी मोन बेठे है।
जानकारी में सामने आया है कि उड़नदस्ते की जिले में 6 फ्लाइंग है जिसमे एक को छोड़ दे तो बाकी अन्य सभी ने निजी गार्ड लगा रखे है जो हाइवे पर खड़े रहकर गाड़िया चेक करते है, जबकि यह विभाग के नियमो के खिलाफ है और निजी गार्ड नही लगाने पर रोक है इसके बावजुद इंस्पेक्टर अपनी मनमानी कर रहे है और जहा सरकारी गार्डों को अधिकारियों के कमरे के बाहर गार्ड को बनाकर बिठा रखे है, इससे जिले के आला अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग रहे है वही, अगर ऐसे में सवाल यह उठता है कि इन निजी गार्डों के साथ अगर कोई हादसा हो जाता है तो उस समय विभाग भी हाथ ऊपर कर देगा।
ऐसे में मामला आलाकमान तक पहुचा है देखना यह है कि किस तरह की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Don`t copy text!