Invalid slider ID or alias.

एटीबीएफ को जानो ज्ञान बढ़ाओ प्रतियोगता सम्पन्न, निम्बाहेड़ा की कल्पना चेलावत रही प्रथम स्थान पर।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।


आचार्य तुलसी बहुउद्देश्यीय फाउंडेशन के तत्वाधान में एटीबीएफ महिला टीम द्वारा रक्तदान, थेलेसिमिया, देहदान व प्लाज़्मा के संबंध में लोगो को जागरूक करने और प्रोत्साहित करने हेतु “एटीबीएफ को जानो ज्ञान बढ़ाओ” प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 24 जनवरी को किया गया था ।
परीक्षा संयोजिका एवं एटीबीएफ महिला नगर अध्यक्षा पूर्णिमा मेहता ने बताया कि जिला प्रभारी सचिव एवं परिवहन आयुक्त रवि जैन (आईएएस), एव आईजीपी प्रसन्न खमेसरा (आईपीएस) भरतपुर रेंज व संस्थापक सुनील ढ़ीलिवाल के मार्गदर्शन में हुई इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में 650 से ज्यादा लोगो ने अपना पंजीयन करवाया।
मेहता ने प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करते हुए बताया कि निम्बाहेड़ा की कल्पना चेलावत ने 50 में से 47 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही दूसरा स्थान 46 अंकों के साथ हिंदुस्तान जिंक में कार्यरत करुण जैन ने प्राप्त किया व तो तृतीय स्थान पर 45 अंकों के साथ दिवाकर नगर से अजय त्रिपाठी रहे। अव्वल रहने वाले तीनो प्रतिभागियों को पूर्ण घोषणा अनुसार प्रथम आने वाले को 5100/- रु द्वितीय 3100/- व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 2100/ रु की राशि के साथ ही शील्ड व प्रशस्ति पत्र एटीबीएफ के आगामी कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा।
प्रतियोगता में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को मार्गदर्शक मंडल के हस्ताक्षर युक्त सहभागिता प्रमाण पत्र रविवार को दिए जाएंगे व बाहर वाले प्रतिभागियों को ऑनलाइन भेज दिया जाएगा।
संस्थापक ढीलिवाल ने प्रतियोगिता आयोजित करवाने हेतु परीक्षा संयोजिका का तथा सहयोग के लिए मार्गदर्शक मंडल सहित एटीबीएफ दिनेश वैष्णव, देव शर्मा, अपुल चिपड, अर्पित बोहरा, महिला नगर उपाध्यक्ष अनामिका चौहान व समस्त टीम का आभार व्यक्त किया व कहा कि जनहित व राष्ट्र हित मे आगामी दिनों में ओर भी आयोजन जल्द ही संस्था द्वारा संचालित किए जाएंगे।

Don`t copy text!