Invalid slider ID or alias.

नागौर-जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला पशुक्रूरता निवारण समिति की बैठक आयोजित।

 

वीरधरा न्युज। नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।

नागौर।जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें जिला कलक्टर पुरोहित ने मुख्य बाजार सहित शहर में जगह-जगह घूम रहे बेसहारा पशुओं को नंदीशालाओं में भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पशुपालन विभाग व नगरपरिषद आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि सभी नगर निकायों में सर्वे करवाकर बेसहारा पशुओं को समीप की नंदीशाला में भिजवाना सुनिश्चित करें। साथ ही शहरी क्षेत्र में घरों में मांस बेचने वाले लोगों का चिन्हिकरण कर उचित कार्रवाई करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि मृत पशुओं का निस्तारण सही स्थान पर करवाएं।
बैठक मे पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. महेश कुमार मीणा ने बताया कि पशुओं के साथ क्रूर व्यवहार एवं वन्य जीव व पशु पक्षियों का शिकार करना अपराध की श्रेणी मे आता है। उन्होने इस संबंध मे जीव जन्तुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के बारे मे विस्तार से जानकारी दी।साथ ही उन्होंने विगत बैठक में कई गई कार्यवाही की जानकारी दी।
बैठक मे जिला परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी, सहकारिता निरीक्षक डॉ. सुमेश बेनीवाल, नगरपरिषद के निरीक्षक अनिल कुमार, यातायात एसआई राजेन्द्र सिंह, पर्यावरण प्रेमी प्रेमसुख जाजड़ा, डॉ. अनिल वैष्णव, समाजसेवी सुखाराम चौधरी, विकास अधिकारी रामदेव जांगिड़ आदि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!