Invalid slider ID or alias.

नागौर-जिले में पात्र परिवारों को मिलेंगे आयुष्मान कार्ड।

वीरधरा न्युज।नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।


नागौर।मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत आमजन को कैशलेस इलाज की सुविधा मुहैया होगी। इस योजना के तहत अब पात्र परिवारों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए जाएंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर महेश वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत पात्र परिवारों को प्रथम चरण में 288000 आयुष्मान कार्ड वितरित किए जाएंगे। इसके लिए उक्त आयुष्मान कार्ड राज्य सरकार की ओर से नागौर जिले को मुहैया करवा दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने नागौर ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर राज्य मुख्यालय से आए इन आयुष्मान कार्डों को ब्लॉक आशा सुपरवाइजर प्रमिला कंवर को सौंपा। यह आयुष्मान कार्ड पात्र परिवारों को संबंधित क्षेत्र की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी के द्वारा दिए जाएंगे। यह आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन मैपिंग के जरिए वेरीफाई कर कर दिए जाएंगे। इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर शीशराम चौधरी, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक सुनील भादू , ब्लॉक अकाउंटेंट प्रेम कुमार बिस्सा व नागौर ब्लॉक के स्टोर प्रभारी ओम सिंह भाटी मौजूद रहे।

Don`t copy text!