वीरधरा न्यूज़। भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।
भदेसर। उपखंड मुख्यालय स्थित रावला चौक के यहां रामेश्वर महादेव मंदिर परिसर पर शुक्रवार को विधि विधान के साथ भगवान भोलेनाथ के जयकारों के बीच कलश एवं ध्वज की स्थापना की गई।
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि श्री रामेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार के पश्चात के पिछले काफी वर्षों से इस मंदिर पर ध्वज एवं कलश की स्थापना किसी कारण से नहीं हो पाई थी इसके लिए ग्राम वासियों के द्वारा एक कमेटी बनाई गई एवं इस कमेटी के तत्वाधान में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके तहत हवन पूजन कलश यात्रा एवं ध्वज तथा कलश स्थापना की गई। कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को पूरे नगर में कलश यात्रा निकाली गई जिसमें महिलाएं बैंड बाजों के साथ भगवान के भजनों पर जम कर झूम रही थी तत्पश्चात विधि विधान के साथ वैदिक मंत्र के बीच सात जोड़ों के साथ हवन पूजन किया गया शुक्रवार को प्रातः भगवान भोलेनाथ की आरती की गई एवं वैदिक मंत्र के साथ शुभ मुहूर्त में ध्वज तथा कलश की स्थापना भगवान भोलेनाथ के जय करो के साथ की गई तत्पश्चात उपस्थित भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। आयोजन समिति के द्वारा सभी भामाशाहों एवं ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया गया।