Invalid slider ID or alias.

100 लोगों ने लगवा दिये टीके, जिले में सबसे ज्यादा संख्या आकोला में।

वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।

आकोला। भारत व राजस्थान सरकार द्वारा कोरोना वैक्सिन (महामारी) 16 जनवरी 2021 को नेशनल प्रोग्राम शुरू किया गया, जिसके तहत आकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हेल्थ कोवीड 19 वेक्सिनेसन हुआ।
सोमवार को आकोला में 16 की संख्या थी, जिसमें 5 लोगों ने टीका लगाया। आकोला में कुल 127 की संख्या में जिसमें 100 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। सूत्रों के अनुसार जिले में सबसे ज्यादा संख्या आकोला में हुई जो 127 की संख्या में 100 लोगों ने टीका लगवा दिया।
इस मोके पर बीसीएमओ भुपालसागर डाक्टर गणपत चौधरी, आकोला केंद्र प्रभारी ओमप्रकाश जाट, सुपरवाइजर डाक्टर ओमप्रकाश गुप्ता (आयूष), वैक्सीनेशन ओफिस एलएचवी प्रसन्ना कुमारी, पिंकी छीपा, राधेश्याम मेनारिया, अमली एस बाबू चोरवड़ी, सुमित्रा जाट मुरला, विमला वैष्णव गुन्दली, बालिका विद्यालय अध्यापक दुर्गा शंकर शर्मा, अरूण यादव, प्रदीप खत्री, 108 एम्बुलेंस स्टाफ प्रदीप शर्मा, दीपक वैष्णव, किरण कुमार, विनोद कुमार आदि उपस्थित थे। जिन लोगों ने पहला वैक्सीनेशन कराया है, अधिकांशत उनके 28 दिन पूरे होने दूसरी बार फिर नम्बर आयेगा। इस संबंध में पूरा विभाग अलर्ट मोड पर है और वैक्सीनेशन के लिए सभी को प्रेरित किया जा रहा है।

Don`t copy text!