वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बौली।आज दिनांक 7 मार्च को जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर जिले की सभी तहसीलों में सभी ग्राम पंचायत में हो रहे चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग को लेकर राजस्थान किसान सभा जिला अध्यक्ष कांजी मीणा के नेतृत्व में जिले के किसान सभा कार्यकर्ता व किसानों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
जिला अध्यक्ष कांजी मीणा ने बताया की सरकार द्वारा निर्देश जारी किए हैं की सवाई माधोपुर जिले के हर गांव में गोचर चारागाह भूमि है लेकिन गांव के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गिरोह बनाकर लठ के बल पर चारागाह भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर लिया है जिससे गांव के पशुपालकों के समक्ष अपने जानवरों को चारागाह की विकट स्थिति पैदा हो गई है ऐसी स्थिति में जानवर भूखे मरने की स्थिति बनकर दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हो रहा है। जिस संबंध में हमारे द्वारा व न्यायालय द्वारा कई दफा सरकार को ठोस कार्रवाई के लिए कहा गया परंतु आज दिन तक कोई कार्रवाई अतिक्रमण के विरुद्ध नहीं होने के कारण चरागाह भूमि पर अवैध अतिक्रमण बना हुआ है गांव की गरीब जनता अतिक्रमणकारियो के भय से भय व्याप्त जीवन जीने को मजबूर है उन्हें प्रशासन के उचित कदम का इंतजार है और हर ग्राम पंचायत में गोचर भूमि पर आम रास्तों को बंद कर दिया गया है, जिसके कारण गांव के कई ग्रामीण लोग परेशानी का सामना उठा रहे हैं ऐसी समस्याओं को लेकर प्रत्येक ग्राम पंचायत के ग्रामीनो मे आक्रोश है। सरकार द्वारा आपसे अपेक्षा है कि उक्त किसानों की उक्त समस्याओं को ध्यान में रखते हुए तुरंत प्रभाव से गांव में स्थित गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाते हुए गोधरा स्थापित किया जावे, जिस संबंध में जिले के सभी तहसीलदारों को पाबंद किया जावे की वह पुलिस इमदाद के साथ मौके पर पहुंचे गोचर भूमि का सीमा ज्ञान करवाऐ गोचर भूमि पर पत्थरगड़ी में तार फेंसिंग एवं मेडबंदी करवाए व सरकार के वर्तमान में दूरसंचार मध्य जरिए मोबाइल चरागाह भूमि की यथा स्थिति का वीडियो मंगवाए जिससे मौका स्थिति प्रशासन के सामने आ सके यदि किसानों की उचित मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो किसानों को आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी स्वयं सरकार व प्रशासन की होगी।
मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।