वीरधरा न्यूज़। जयपुर@ डेस्क।
जयपुर।उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि राज्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी साकार हो रही है। निदेशालय समेकित बाल विकास सेवा के अंतर्गत राज्य के 365 सामन्य आंगनबाड़ियों को आदर्श आंगनबाडी बनाने की स्वीकृति दे दी है। इसके लिए प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्र पर लगभग 5 लाख रुपये व्यय किये जायेंगे।
उप मुख्यमंत्री बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन अनुसार तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण एवं बच्चों के स्वस्थ व शिक्षित भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है, इसी क्रम में राज्य के सभी जिलों में प्रत्येक परियोजना/ब्लॉक में से एक सामान्य आंगनबाड़ी को आदर्श आंगनबाडी केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा।