वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। पुलिस थाना चंदेरिया ने अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी के दौरान 87 किलो 300 ग्राम अवैध अफीम डोडा से भरी ओमनी वेन कार को जब्त कर चार आरोपियों को गिरफतार किया हैं। आरोपी चीरे लगे डोडाचूरा को कार में भर कर ले जा रहे थे।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ कार्यवाही के तहत एएसपी परबत सिह व डीएसपी ग्रामीण चित्तौड़गढ़ सचिन शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी धर्मराज मीना उप निरीक्षक व पुलिस थाना चंदेरिया के जाप्ता एएसआई श्याम लाल, कानि. डूंगर सिह, रतनलाल, अरविन्द, अशोक व बहादुर सिह द्वारा थाना क्षेत्र में नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबन्दी के दौरान नया खेडा दौलतपुरा रोड पर संदिग्ध दिखती एक ओमनी कार को रुकवा कर तलाशी ली गई तो ओमनी वेन कार में कुल 87 किलो 300 ग्राम चीरे लगे हुये अवैध डोडाचूरा मिले। उक्त अवैध डोडाचूरा व कार को जब्त कर आरोपी अडवड थाना कुचेरा जिला नागौर निवासी 28 वर्षीय धर्मा भारती पुत्र लाडु भारती गोस्वामी, गौरा जी का निम्बाहेडा थाना कपासन निवासी 28 वर्षीय सुरेश भील पुत्र कालु भील, 40 वर्षीय प्रकाश चन्द्र जाट पुत्र शंकर लाल जाट व 37 वर्षीय शोभा लाल जाट पुत्र भवानीराम जाट को गिरफ्तार किया गया हैं। थाना चंदेरिया पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।