Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-श्रमिक कामगार कल्याण योजना टूलकिट, उपकरण इत्यादि खरीदने पर 5 हजार रूपये तक का अनुदान।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरकार उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की ओर से राज्य के हस्तशिल्पियों को स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए आवश्यक उपकरण खरीद में सहायता हेतु विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना (VKKY) सितम्बर 2023 में लागू की गई। इसमें आर्टीजन परिचय पत्र धारक हस्तशिल्पी की टूलकिट, उपकरण इत्यादि खरीदने पर 5 हजार रूपये तक अनुदान प्रदान किया जा रहा है, जिसके लिए क्रय किए टूलकित / उपकरण का जीएसटी नंबर युक्त बिल, आवेदक के जन-आधार कार्ड तथा विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) भारत सरकार / उद्योग एवं वाणिज्य विभाग राजस्थान सरकार द्वारा जारी हस्तशिल्पी पहचान पत्र दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य होगा। आवेदन प्रक्रिया एसएसओ आईडी पर विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना (VKKY) के माध्यम से ऑनलाईन है। आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष एवं वार्षिक पारिवारिक आय तीन लाख से अधिक न हो। अधिक जानकारी के लिए dicchittorgarh@rajasthan.gov.in पर ईमेल या जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, चित्तौड़गढ़ में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

Don`t copy text!