Invalid slider ID or alias.

आदित्य सीमेंट में 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ।

वीरधरा न्यूज।शंभूपुरा@डेस्क।
आदित्य सीमेंट वर्क्स के यूनिट हेड आशीष पम्पालिया के नेतृत्व में सीएसआर के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रुचिर मेहता वीपीएचआर उपस्थित रहे और महिलाओ को संगठित रहने हेतु प्रोत्साहित किया।
सीएसआर की तरफ से बिजय कुमार सिंह, अभिमन्यु सिंह, मनोज शर्मा, रामकन्या, मोहन सिंह, गिरिराज जादौन आदि ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर सफल बनाने में योगदान दिया।
बिजय कुमार सिंह ने महिलाओ को संगठन का मतलब समझाते हुए बताया कि हम समुह से जाने जाए, अलग अलग ना होकर संगठन के रूप में हमारी पहचान बने, संगठन एक दिन के लिए नही होता आने वाले पुरे समय के लिए बनता है जिसमे हम कई कार्य संगठित होकर कर सकते और सिख सकते है, उन्होंने कहा कि संगठन हमेशा हम के आधार पर चलता है जहा मै आज जाता है वहा संगठन का महत्व ही खत्म हो जाता है, उन्होंने कहा कि छोटे स्तर पर हम शुरुआत करते हुए आगे जाकर बड़ा रूप देंगे इसे सोचकर ही हमे काम करना है, ओर कभी नकारात्मकता नही लानी है।
कार्यक्रम में चंदा डाँगी आदित्य ने महिलाओ को कड़ी मेहनत करते हुए अपनी स्वयं की एक अलग पहचान बनाने की बात कही।
प्रशिक्षक माया बैरागी ने महिलाओ को बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वावलंबन के अंतर्गत तीन दिवसीय वॉशिंग पाउडर और फिनाइल प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 25 जनवरी को हुआ।

Don`t copy text!