वार्ड 8 शंभूपुरा के वार्डपंच बोले विकासकार्यो में कमी रही जिसे आने वाले समय मे पूरा करेंगे।
वीरधरा न्यूज।शंभूपुरा@डेस्क।
हाल ही में पंचायतीराज संस्थानों के जनप्रतिनिधि सरपँच वार्डपंचों का एक साल का कार्यकाल पूरा हुआ है लेकिन कोरोना सहित कई कारणों से ग्रामीण क्षेत्रो में विकास का पहिया अटका हुआ है जिस पर जनता भी उम्मीद लगाए हुए है कि आने वाले समय मे उनके जनप्रतिनिधि उनकी उम्मीदों पर खरा उतरे।
शंभूपुरा वार्ड 8 के वार्डपंच रवि कुमार कल ने बताया कि उन्होंने अपने वार्ड में लाइटे लगवाना, नाली सफाई ऐसे कार्य तो करवाये है लेकिन फिर भी जनता से जो वादे किए गए थे और उनकी जो उम्मीदे थी उन पर पूरी तरह से खरा नही उतर पाए।
उन्होंने कहा पूर्ण विकास नही हो पाने के पीछे कोरोना काल और बजट का अभाव रहा है, हमने जनता की समस्याओं को पंचायत में रखा है और आने वाले समय मे उसे पूरा करवाने का प्रयास भी करेंगे।