मेवाड़ यूनिवर्सिटी में अखिल भारतीय श्री नंदलाल गदिया स्मृति वाद-विवाद प्रतियोगिता आज से, विजेता टीम को 5 लाख रुपये।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। मेवाड़ यूनिवर्सिटी में गुरुवार से दो दिवसीय ‘अखिल भारतीय श्री नंदलाल गदिया स्मृति वाद-विवाद प्रतियोगिता 2024’ आयोजित की जा रही है। इस मौके पर मेवाड़ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में 1 मार्च को निम्बाहेड़ा स्थित श्री सेवा संस्थान और नीमच स्थित गोमाबाई नेत्रालय के सहयोग से विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के साथ रक्तदान शिविर, दंत चिकित्सा और फिजियोथेरेपी शिविर भी आयोजित किया जाएगा। यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होंगे। कार्यक्रम के कन्वेनर डॉ. लोकेश शर्मा ने बताया कि वाद-विवाद प्रतियोगिता में अब तक 475 रजिस्ट्रेशन हो चुके है। इसमें दिल्ली विश्वविद्यालय, जेएनयू, बीएचयू, एएमयू, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, एमिटी यूनिवर्सिटी, जम्मू एंड कश्मीर यूनिवर्सिटी, छत्रपति शिवाजी महाराज यूनिवर्सिटी समेत करीब 500 विश्वविद्यालय और कॉलेज की टीमें भाग लेंगी। यह प्रतियोगिता हिंदी और इंग्लिश दोनों माध्यमों में आयोजित होगी। प्रतियोगिता में विजेता टीम को ‘श्री नंदलाल गदिया मेमोरियल रनिंग ट्रॉफी’ के साथ 5 लाख रुपये नकद दिया जाएगा। प्रतियोगिता में दोनों माध्यमों के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले 5-5 प्रतिभागियों को पुरस्कृत और बेस्ट स्पीकर अवॉर्ड भी अलग से दिया जाएगा।