वीरधरा न्यूज़। अजमेर@ श्री रेखा कुमावत।
अजमेर।पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहागल अजमेर में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्कूल शिक्षा परिषद की आदेशानुसार राष्ट्रीय आविष्कार अभियान (RAA) के तहत शुक्रवार को कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों को जयपुर भ्रमण करवाया गया। प्रधानाचार्य सोनल गांधी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य शिक्षकों व विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, वैज्ञानिक अंतर्दृष्टि और रचनात्मकता के साथ-साथ विज्ञान-गणित में अभिरुचि विकसित करना तथा आवश्यक सहयोग देकर एकेडमिक उत्कृष्टता व अनुसंधान शिक्षा को बढ़ावा देना है। व्याख्याता भूपेंद्र सिंह मेड़तिया, अमीन खां व व. अ. जितेंद्र सिंह छात्र दल तथा व्याख्याता सुदर्शन वैष्णव, व.अ. रूबी यादव छात्रा दल की प्रभारी रहे। कक्षा कक्ष के सीमित वातावरण से परे विद्यार्थियों को प्रौद्योगिकी अवलोकन के द्वारा सीखने के अवसरों को उपलब्ध कराने हेतु कक्षा 11 व 12 के कला व विज्ञान संकाय के कुल 64 विद्यार्थियों को रीजनल साइंस सेंटर एंड साइंस पार्क जयपुर, अल्बर्ट संग्रहालय, जंतर मंतर, हवा महल व मेट्रो ट्रेन घुमाया गया। इससे पूर्व प्रात 7:30 बजे भामाशाह और समाजसेवी सुनील कुमार, अभिभावको व ग्राम वासियों द्वारा बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साइंस पार्क में विद्यार्थियों ने फन साइंस गैलरी, 3D थिएटर, बायोमेडिकल रिवॉल्यूशन एवं डाइनो पार्क का अवलोकन किया, पृथ्वी के रहस्य से रूबरू हुए, तारामंडल व सौरमंडल से संबंधित ज्ञान अपडेट किया तथा फिजिक्स बायोलॉजी और केमिस्ट्री की नवीन तकनीको के बारे में जाना। भारतीय अरबी शैली के भवन अल्बर्ट म्यूजियम की अलग-अलग गलियों में विद्यार्थियों ने इजिप्शियन ममी, पाश्चात्य और ओरिएंटल दुनिया की उत्कृष्ट कलाएं, जवाहरात, हथियार, संगीत वाद्य, हाथीदांत, पत्थर व लकड़ी की वस्तुएं देखी। विश्व विरासत में शामिल खगोलीय वेधशाला जंतर मंतर में विद्यार्थियों ने समय मापने, ग्रहण की भविष्यवाणी करने, किसी तारे की गति व स्थिति आदि बातें बताने वाले 14 प्रमुख यंत्रों का अवलोकन किया। हवा महल को देखकर विद्यार्थी बहुत प्रसन्न हुए। भ्रमण के अंत में विद्यार्थियों ने मेट्रो ट्रेन की यात्रा की। सभी विद्यार्थी इस भ्रमण से बहुत रोमांचित हुए। शनिवार को विद्यालय में कक्षा 12 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह मनाया गया।