वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।
चित्तौड़गढ़। लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए निर्वाचन विभाग ने स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत विशेष रूप से लोकतंत्र की मजबूती एवं सहभागिता हेतु मतदाताओं को जागरूक करने एवं शत-प्रतिशत मतदान करने के उद्देश्य से विभिन्न संस्थानों में मतदान करने की शपथ दिलाई जा रही हैं।
जिला स्वीप प्रभारी अधिकारी एवं सीईओ धायगुडे स्नेहल नाना के निर्देशानुसार सहायक जिला स्वीप प्रभारी अधिकारी एवं एसीईओ, जिला परिषद राकेश पुरोहित ने बताया कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे शिक्षकों के विद्यालय आधारित प्रशिक्षण में उपस्थित सभी संभागियों को एडीपीसी, समग्र शिक्षा प्रमोद कुमार दशोरा ने मतदान करने की शपथ दिलाई।
जिला स्वीप टीम सदस्य रेखा चौधरी ने संभागियों को वोटर हेल्पलाइन एप के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए एप में अपना नाम खोजने का अभ्यास कराया एवं अपने-अपने विद्यालय में अभिभावकों से इस ऐप के माध्यम से अपना नाम खोजने के लिए आग्रह किया। इस अवसर पर डाइट कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा सहित प्रशिक्षण संभागी उपस्थित थे।