Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-फर्जी ईनामी योजना में 50 लाख की ठगी के शिकार ग्रामवासियों ने एसपी को दिया ज्ञापन।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।


चित्तौड़गढ़। ईनामी योजना का लोभ देकर छोटी-छोटी रकम इकट्ठा कर वक्त ईनाम खोले जाने पर फर्जी कूपन का सहारा लेकर फर्जी लोगों के इनाम खोलने तथा करीब 50 लाख रुपये से ठगाये गये ग्रामवासियों ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर सख्त कार्यवाही की मांग की।

जिले के पुलिस थाना बस्सी के पालका ग्रामवासियों ने दिये ज्ञापन में बताया कि आस पास क्षेत्र के निवासरत करीब एक दर्जन लोगों की टोली द्वारा एक गिरोह बना कर गांव के भोले भाले लोगों को मात्र 200-200 रुपये इकट्ठा कर एक निश्चित समय में लॉटरी में बड़ी-बड़ी गाडियों सहित सैंकड़ों की संख्या में छोटे-मोटे इनाम का लालच दिया। ग्रामवासियों ने विश्वास करते हुए रूपये जमा कराये और कूपन एकत्रित किये। निश्चित तारीख को इन लोगों द्वारा ड्रा खोलने का इंतजाम किया जहाँ रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किये जहाँ सभी ग्रामवासी अपने इनाम को लेने एकत्रित हुए। ड्रा निकालते समय इनके द्वारा वास्तविक कूपन के बजाय इनके द्वारा बनाये गये फर्जी कूप एवं व्यक्तियों को सम्मिलित कर दिया गया जिसकी कईं ग्रामवासियों को भनक भी लगी। इनके द्वारा महज खानापूर्ति करते हुए फर्जी ईनामी कूपन का ड्रा निकाले गये और अपने चहेतों को इनाम वितरित किय गये। इससे ठगाये ग्रामवासियों ने रोष प्रकट किया और इनकी कारगुजारियों के सबूत इकट्ठा करके शोभालाल धाकड़ के नेतृत्व में मुकेश धाकड़, शंकरलाल धाकड़, मुकेश रेगर, भरत धाकड़, शंकरलाल जगनपुरा, कन्हैयालाल, रतनलाल, विनोद, किशोर, रामेश्वर, कैलाश, कालू सहित कईं ग्रामवासियों ने जिला पुलिस अधीक्षक को गुहार लगाई तथा सख्त कार्यवाही की मांग की।

Don`t copy text!