Invalid slider ID or alias.

अवैध बजरी से भरे 2 डम्पर सहित 2 चालक डिटेन।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@डेस्क।

दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ ने बताया कि बजरी माफियाओ के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 23 जनवरी की आज सुबह जल्दी, तृप्ति विजयवर्गीय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में विशेष टीम प्रभारी शिव लाल मीणा के नेतृत्व में ललित कुमार हैड कानि मय जिला विशेष टीम एवं सदर थाना चित्तौड़गढ़ से एएसआई देवीलाल मय जाब्ता के ओछड़ी टोल के पास हाईवे रोड पर नाकाबंदी की जहा पर बजरी से भरे हुए 2 डम्पर आये जिनके पास कोई वैध रॉयल्टी बगेरा नही होने से चालक सहित डिटेन कर नाम पता पूछा तो उन्होने अपने नाम तेजकुमार पिता लेहरूलाल भील निवासी उड़वा थाना गंगरार ओर दिनेश पिता सुखदेव गुर्जर निवासी फागणो का खेड़ा थाना मंगरोप जिला भीलवाड़ा को डिटेन कर सदर थाना चित्तौड़गढ़ पर खड़े कर डम्पर चालकों से पूछताछ की तो उन्होने बताया की रेत भीलवाड़ा के बनास नदी से भर कर प्रतापगढ़ और निम्बाहेड़ा की तरफ ले जा रहे थे, पुलिस कारवाही की भनक लगने से आधे दर्जन डम्पर रोड किनारे और पडत जमीन पर खाली करके भाग गए डिटेन सुदा डम्परो के ख़िलाफ़ माइनिंग विभाग के कार्यदेसक जमनाशंकर और पुलिस द्वारा नियमानुसार कारवाही की जा रही है।

Don`t copy text!