वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री राजेंद्र मोगरा।
डूंगला। उपखंड मुख्यालय डूंगला में स्थित स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में भारतीय मानक ब्यूरो BIS के प्रतिनिधि लव कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को वस्तुओ एवम सेवाओं की गुणवत्ता हेतु मानक निर्धारण की प्रक्रिया एवम् मानक लेखन बारे में अवगत कराया।
स्थानीय विद्यालय के मानक क्लब मेंटर अश्विन दक ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यालय में मानक क्लब की आवश्यकता बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य एक ऐसी पीढ़ी तैयार करना है जो वस्तुओ एवम सेवाओं के गुणवता के बारे में जागरूक हो एवम इनकी मांग कर सके। कार्यक्रम के अंत में मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवम विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया एवम विद्यार्थियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई।
इस दौरान विद्यालय स्टाफ के शिक्षक राम बाबू मीना नारायण लाल, बंजारा, कल्पना वर्मा, ममता कंवर उपस्थित थे कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल भूपेंद्र कुमार रैगर ने धन्यवाद ज्ञापित कर भारतीय मानक ब्यूरो से पधारे लव कुमार जी को स्मृति चिह्न भेट किया।