वीरधरा न्यूज़।नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।
नागौर। जिला शतरंज संघ की तीन दिवसीय ओपन प्रतियोगिता का उद्घाटन शुक्रवार को नया दरवाजा में स्थित एमडी कॉलेज परिसर में नागौर नगर परिषद की सभापति मीतू बोथरा ने शतरंज की एक चाल चलकर किया इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में प्रथम दिन 50 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इस दौरान भाजपा नेता रमाकांत शर्मा, लक्ष्मी नारायण मुंडेल, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अर्जुन राम जाजड़ा, पार्षद नवरत्न बोथरा, जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान की नागौर इकाई के जिला अध्यक्ष प्रमोद आचार्य, पत्रकार विपुल सक्सेना विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के दौरान नागौर जिला शतरंज संघ के सचिव विनेश शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को नियमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजस्थान शतरंज संघ के प्रयासों से ही पूर्व वटी कांग्रेस सरकार ने शतरंज के खेल को के इन स्कूल के नाम से लागू किया और एक ही दिन में 35000 से अधिक खिलाड़ियों ने शतरंज खेल कर एक अनूठा रिकॉर्ड बनाया था। विनेश शर्मा ने बच्चों को मोबाइल से दूर रहकर शतरंज खेलने की सलाह दी ताकि उनका मानसिक स्तर सुदृढ़ हो सके। नागौर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष दिलीप भोजक ने खिलाड़ियों की टाई घोषित की तथा अवगत कराया की सभी खिलाड़ियों टाइम का विशेष ध्यान रखना है। उन्होंने प्रतियोगिता की नियमावली भी पेश की और अंत में दिलीप भोजक ने सभी अतिथियों का आभार व्यापित किया। अशोक व्यास उनकी टीम ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
यह रहे मौजूद
नागौर जिला शतरंज संघ की तीन दिवसीय प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में संगठन के कोषाध्यक्ष गंगा प्रसाद व्यास, विजयशंकर व्यास, रामचंद्र पालीवाल, डॉ राजेश पाराशर, प्रदीप, कृष्ण रणवा, गीता देवी, कुसुमलता सोनी, रंजीत सिंह, गोविंद छापरवाल व सुमित व्यास सहित अनेक लोग मौजूद थे।