Invalid slider ID or alias.

जिला पुलिस ने हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गणतंत्र दिवस। पुलिस अधीक्षक ने ध्वजारोहण कर जवानों को बांटी मिठाई।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।

चित्तौड़गढ़। भारतीय संविधान स्थापना के 75वें भारतीय गणतंत्र दिवस पर जिला पुलिस ने हर्षोल्लास व अनुशासन के साथ जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया। पुलिस अधीक्षक ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली व जवानों को अपने हाथों से मिठाई वितरित की।
75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला पुलिस द्वारा पुलिस लाईन स्थित क्वार्टर गार्ड पर गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन किया गया। एसपी श्री राजन दुष्यंत के पुलिस लाईन पहुंचने पर एएसपी बुगलाल मीना व अन्य अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने प्रातः 8.30 बजे पुलिस लाईन में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। संचित निरीक्षक अनिल पांडे के नेतृत्व में एमबीसी, जिला पुलिस व होमगार्ड से बनी सम्मान परेड द्वारा ध्वज का राष्ट्रीय सेल्यूट से सम्मान किया गया। पुलिस अधीक्षक व अन्य पुलिस अधिकारियों ने परेड के मध्य पहुंच जवानों को अपने हाथों से मिठाई वितरित की एवं जवानों व उनके परिवारजनों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। एसपी ने सभी पुलिस कर्मियों को जनता के प्रति पुलिस की ड्यूटी कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से करने हेतु प्रेरित किया।
जिले के सभी पुलिस कार्यालयों, थानों व चौकियों पर भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया।

Don`t copy text!