वीरधरा न्युज।नागौर/बासनी @ श्री प्रदीप कुमार डागा।
नागौर। राउमावि बासनी बेहलीमा में गणतंत्र दिवस नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि तारिक दिलवाली मुख्य अतिथि,उपाध्यक्ष मो जिन्नाअध्यक्ष ओर भामाशाह अल्लाबख्श काबराअति विशिष्ठ अतिथि के सानिध्य में विद्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों के साथ ध्वजारोहण कर मनाया गया।समारोह में शारीरिक व्यायाम प्रदर्शन, मार्च पास्ट बाबूलाल भाटी ओर राममूर्ति छापरवाल की देखरेख में हुवा। वही साधना विश्नोई वरिष्ठ अध्या. के नेतृत्व में पहली बार छात्राओं द्वारा आत्म रक्षा का प्रदर्शन किया गया।समारोह में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सॉफ्टबॉल खेल में पदक प्राप्त 9 खिलाड़ियों उनके प्रशिक्षक राममूर्ति छापरवाल का मंच द्वारा मेडल प्रमाणपत्र ओर स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
समारोह में पूर्व सरपंच शौकत खा,समाजसेवी बरकत अली,अनवर चौहान,मो अली,मो नदीम मंडल,हबीबुर्रहमान कालुवाले पार्षद,मो सादिक बेहलिम सहित अनेक पार्षद गणमान्य शहरवासी उपस्तिथ थे।
इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा बासनी की ओर से सलीम चौहान द्वारा राउमा विद्यालय को नो 9 पंखे भेंट किये गए। विभिन्न स्कूलों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति की गई। मंचस्थ अतिथियों, नगरपालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष द्वारा प्राचार्य शिवशंकर व्यास,व्याख्याता हरिइच्छा त्रिवेदी ,राउप्रावि रावलिकोट के प्रधानाध्यापक किशनाराम चौधरी, पुस्तकालयाध्यक्ष बंशीलाल दुबरिया के लिए ये राजकीय सेवा में अंतिम राष्ट्रीय पर्व होने पर सम्मान किया गया।
मंच संचालन फरजाना बानो द्वारा किया गया।