Invalid slider ID or alias.

दौसा-वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित हुआ।

 

वीरधरा न्यूज।लालसोट @श्री महेश कुमार गुप्ता।

लालसोट।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालपुरा में वार्षिक उत्सव और भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
विद्यालय के मीडिया प्रवक्ता पंचायत शिक्षक धर्मेंद्र तिवाड़ी ने बताया कि मुख्य अतिथि शंभू लाल शर्मा एवं विशिष्ट अतिथियों शंभू लाल मीणा, मुकेश शर्मा, शिवपाल बैरवा खेमचंद बैरवा ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन सरस्वती माता की प्रार्थना के साथ किया। इसके बाद अतिथियों के लिए स्वागत गायन किया गया।
प्रधानाचार्य चौथमल मीणा एवं स्टाफ सदस्यों ने पधारे हुए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों, समस्त ग्राम वासियों का माला साफा पहनाकर स्वागत व सम्मान किया। विद्यालय में पधारे हुए सभी भामाशाह का आभार व्यक्त किया।
छात्र-छात्राओं ने अनेक रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।
प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रमों ने अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया ।मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने बोर्ड परीक्षा परिणाम में टॉपर रहे विद्यार्थियों एवं राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ी विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पधारे हुए मुख्य अतिथि ने छात्रों से जीवन में निरंतर संस्कारित व अनुशासित रहने को कहा । उन्होंने युवा पीढ़ी को उत्कृष्ट परिणाम लाने और सकारात्मक रहकर कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया। पूरी लगन एवं कठिन परिश्रम से ही सफलता मिल सकती है। आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस होने के अवसर पर नवीन मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई गई
इन कार्यक्रमों के दौरान छात्रों ने शारीरिक पिरामिड आग का गोला का भी प्रदर्शन किया।लालपुरा क्षेत्र के अधीनस्थ समस्त विद्यालयों के संस्था प्रधान भी दौरान मौजूद रहे।
कार्यक्रम में विद्यालय के अध्ययनरत समस्त छात्र -छात्राएं एवं विद्यालय के समस्त स्टाफगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन उपप्रधानाचार्य दिनेश शर्मा ने किया।

Don`t copy text!