वीरधरा न्यूज़। थांवला@ श्री चंद्रशेखर शर्मा।
थांवला। कस्बे के किसान चौराहे पर स्थित मंगलम आईटीआई कॉलेज में आज कौशल सप्ताह के तहत कौशल प्रदर्शनी का आयोजन संस्थान परिसर में किया गया संस्थान के प्राचार्य इंजीनियर भगवती प्रसाद ने बताया कि यह आयोजन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी तकनीकी कौशल व उद्यमिता विभाग के निर्देशानुसार किया गया जिसमें संस्थान के सभी प्रशिक्षणार्थियों ने विभिन्न पोस्टर व विद्युत मॉडल बनाकर प्रदर्शन किया। कौशल प्रदर्शनी में संस्थान द्वारा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों को आमंत्रित किया गया । क्षेत्र के अनेक ग्रामीणों व विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित स्टाफ सदस्यों ने प्रदर्शनी का भली भांति अवलोकन कर आईटीआई के प्रशिक्षणार्थियों की हौसला अफजाई की तथा मार्गदर्शन दिया । पोस्टर विभिन्न ज्वलंत मुद्दे जैसे नो प्लास्टिक यूज , जल संरक्षण ,पर्यावरण संरक्षण, नवीनीकरण ऊर्जा स्रोत, विद्युत औजार व उपकरण, वृक्षारोपण, मापन उपकरण, विद्युत शक्ति संयंत्र, विद्युत वितरण प्रणाली आदि पर बनाएं गए। इसके साथ अनेक विद्युत पर आधारित मॉडल जैसे विद्युत खिलौने, विद्युत ब्रेकिंग प्रणाली, विद्युत लाइटिंग सिस्टम ,ट्रांसफार्मर सिद्धांत, वाटर लेवल इंडिकेटर, ऑटोमेटिक रोड लाइट, सुरंग व गोदाम वायरिंग, सीरीज व पैरेलल बोर्ड, रूम हिटर, सोलर लाइटिंग सिस्टम, इलेक्ट्रिक सप्लाई फार्म हाउस ,विद्युत घंटी, ट्रैफिक लाइटिंग सिस्टम जैसे अनेकों अनेक मॉडल ने आने वाले क्षेत्र वासियो व विद्यालय छात्र-छात्राओं का ध्यान अपनी और आकर्षित किया।
इस आयोजन से क्षेत्र के अनेक विद्यार्थियों को तकनीकी जानकारी हासिल करने का लाभ मिला तथा भविष्य में उपयोगी कौशल के महत्व को समझा। संस्थान में आने वाले विद्यार्थियों को मिनी सेमिनार के माध्यम से तकनीकी रोजगार के बारे में भी अवगत कराया गया। अंत में प्रदर्शनी का समापन सभी का धन्यवाद देते हुए किया गया इस अवसर पर संस्थान के तकनीकी स्टाफ सदस्य सोहनलाल कुमावत ,सुरेश चंद, देवेंद्र कुमार शर्मा , सुरेंद्र सिंह राठौड़ ,ज्योति कुमावत आदि उपस्थित रहे।