वीरधरा न्यूज़।आकोला@श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। तेरापंथ के प्रथम आचार्य श्री भिक्षु के की मासिक पुण्यतिथि के अवसर पर आकोला रेलमगरा एवं फतेहनगर के श्रावक श्राविकों ने मिलकर साध्वी प्रसन्नयशा जी के सानिध्य में रात भिक्षु त्रिवेणी धम्म जागरणा कार्यक्रम तेरापंथ भवन में संपन्न हुआ।
महिला मंडल के मंगलाचरण से प्रारंभ इस धम्म जागरणा में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां उपस्थित धर्मावलंबियों ने प्रस्तुत कर अपने आराध्य की आराधना की। साध्वी प्रसन्न यशा जी के सानिध्य में आयोजित इस भिक्षु त्रिवेणी धम्म जागरणा में महिला मंडल द्वारा ओ सांवरिया स्वामी- जी एवं तेरस की है रात – युवक परिषद द्वारा सीरियारी को संत प्यारो लागे – एवं युवक परिषद रेल मंगरा द्वारा भज मन भीखु श्याम व भिक्षु भिक्षु मारी आत्मा पुकारे- आदि के अलावा भी कई प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर मंत्र मुग्ध कर दिया। धर्म सभा को संबोधित करते हुए साध्वी श्री प्रसन्न यशा जी ने कहा कि महीने में एक बार भिक्षु स्वामी की पुण्यतिथि पर इस तरह की धम्म जागरणा करने से कर्मों के बंधन कम होते हैं एवं गाने का अच्छा अभ्यास हो जाता है इसे कर्म निर्जरा का एक साधन बताया। साध्वी श्री ने आगे कहा कि गीत संगीत के माध्यम से अपने आराध्य की स्तुति की जा सकती है। स्तुति के माध्यम से अपने जीवन को आगे बढ़ाया जा सकता है।
स्थानीय तेरापंथ सभा मंत्री नरेंद्र चपलोत ने बाहर से आए सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर रेलमगरा सभा अध्यक्ष नरेंद्र लोड़ा मंत्री प्रकाश मेहता, तेयूप अध्यक्ष अनिल टुकलिया फतहनगर सभा अध्यक्ष चेतन खाब्या एवं संपत दूगड़ स्थानीय सभा अध्यक्ष उदय लाल तेयूप अध्यक्ष मनीष चपलोत, मंत्री कमलेश, पूर्व अध्यक्ष संजय मेहता, पूर्व मंत्री देवीलाल, पंकज मेहता, एवं महिला मंडल आकोला, रेलमगरा व फतहनगर, तेयूप रेलमगरा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।