Invalid slider ID or alias.

पांच लाख रुपये मूल्य की 82  क्विंटल 70 किलो खैर की लकड़ी जप्त 2 आरोपी नामजद।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ ने बताया कि चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला विशेष टीम को दिनाक 20 जनवरी को सूचना मिली कि गंगरार थाना क्षेत्र में एक जगह अवैध गिली खैर की लकड़ी का  संग्रहण किया जा रहा है  जिस पर उक्त सूचना की पुष्टि और कार्यवाही  हेतु  तृप्ति विजयवर्गीय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल ललित कुमार मयजाप्ता जिला विशेष टीम और थाना गंगरार से धूड़ाराम एएसआई  मय जाप्ता के  द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए ,मुताबिक सूचना के सुरत सिंह जी खेड़ा में लक्ष्मण सिंह जी के खेत मे पहुँचे जहाँ पर खैर की गिली लकड़ी पड़ी हुई थी  4-5 व्यक्ति पुलिस जाप्ते को बावर्दी आते देख कर झाड़ियों में अपने आप को छुपते छुपाते आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये।  मौके पर देखा तो खैर की गीली लकड़ी को परिवहन करने बाबत रखी हुई है

मालूमात करने पर वह खैर की गिली लकड़ी लक्ष्मण सिंह पिता चतर सिंह  जाति राजपूत निवासी सुरत सिंह का खेड़ा थाना गंगरार व अब्बू साहिद खा उर्फ टिपू पिता असलम खा  निवासी बरखेड़ा थाना मण्डफिया की होने की बात सामने आयी। लकड़ी का वजन किया गया तो वजन 82 क्विंटल 70 किलो हुआ। जिसका चोरी छिपे अवैध भंडारण किया गया था उक्त लकड़िया उत्तर प्रदेश, दिल्ली व हरियाणा में स्थित गुटखा पान मसाला फैक्ट्रियों में गुटखा व पान मसाला बनाने में उपयोग होने वाले कत्था बनाने में काम लिया जाता है इन फैक्ट्रियों  को ऊंचे दाम में यह लकड़ियां बेची जाती है। उक्त खैर की लकड़ी की अनुमानित कीमत करीब पांच लाख रुपये बतायी जा रही है। जिस पर ऊक्त बरामद अवैध खैर की गीली लकड़ी  को बजह सबूत जब्त किया गया तथा उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ  फॉरेस्ट एक्ट व धारा आईपीसी 379  मे थाना गंगरार में प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश जारी है।

Don`t copy text!