Invalid slider ID or alias.

वेस्ट जोन हॉकी चैम्पियनशिप की विजेता टीम खिलाड़ियों को वीसी ने किया सम्मानित वीसी-11 ने 1-0 से रजिस्ट्रार-11 को किया पराजित।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।

चित्तौड़गढ़। मेवाड़ यूनिवर्सिटी में शनिवार को वीसी-11 और रजिस्ट्रार-11 के बीच एक फ्रेंडली हॉकी मैच खेला गया। मैच में वीसी-11 ने शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए 1-0 से मैच जीता। टीम की ओर से एकमात्र गोल पूजा जाट ने किया और बेस्ट प्लेयर बनी। बेस्ट डिफेंडर दीक्षा देवी और कप्तान की भूमिका मोनिका पाल ने निभाई। इस मौके पर मेवाड़ यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) आलोक मिश्रा ने बीते दिनों वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी वूमेन चैम्पियनशिप 2023-24 की विजेता मेवाड़ यूनिवर्सिटी टीम के हॉकी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस वेस्ट जोन चैम्पियनशिप में मेवाड़ यूनिवर्सिटी की टीम ने स्वर्णिम गुजरात यूनिवर्सिटी की टीम को 2-0 से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस दौरान एक गोल पूजा खटीक और दूसरा गोल सोनिया कुमारी धाकड़ ने किया था। यह मैच आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर में आयोजित हुआ था। इस मौके पर वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) आलोक मिश्रा और रजिस्ट्रार प्रो. (डॉ.) मायाधर बारिक ने विजेता टीम को बधाई दी और आगामी आयोजित होने वाली चैम्पियनशिप के लिए शुभकामनाएं दी है कि वे इसी तरह से विजेता बनकर मेवाड़ यूनिवर्सिटी का नाम रोशन करती रहें।

Don`t copy text!