वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चितौड़गढ़। गंगरार स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी एलुमनी सोसाइटी ने शनिवार को ऑनलाइन मोड के माध्यम से कॉस्टको ग्लोबल ओडिसी और बिजनेस विस्तार रणनीति पर एक वेबिनार का आयोजन किया। वेबिनार के वक्ता मेवाड़ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र, इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी), हैदराबाद के अकादमिक एसोसिएट अभिषेक कुमार थे। वेबिनार के दौरान श्री अभिषेक ने कॉस्टको के बारे में जानकारी, कॉस्टको का इतिहास, खुदरा रणनीति जैसे प्रचार रणनीति, प्रचार व्यय, पोजिशनिंग आदि, अंतर्राष्ट्रीयकरण जैसे भौगोलिक विभाजन और चुनौतियों के बारे में संक्षेप में बताया एवं कॉस्टको से संबंधित केस स्टडीज भी साझा कीं। वेबिनार का संचालन वाइस प्रेसिडेंट एलुमनाई सोसायटी शशिवेंद्र दुलावत ने किया। प्रेसिडेंट एलुमनाई सोसायटी निरमा शर्मा, सहायक प्रोफेसर राज सिंह, सहायक प्रोफेसर राजेश और प्रबंधन एवं वाणिज्य के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधन विभाग के प्रमुख राजेश भट्ट ने किया।