वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री अमन अग्रवाल।
डूंगला।श्री महावीर गोपाल गौशाला में निकुंभ के गो भक्तों द्वारा गौ सेवा करते हुए गौ माता को हरा चारा खिलाया।
जानकारी में गौशाला के दिनेश अग्रवाल द्वारा बताया गया कि निकुंभ के मनीष जैन परिवार द्वारा मकर संक्रांति के पावन पर्व पर श्री महावीर गोपाल गौशाला पहुंचकर गौ माता को एक ट्रैक्टर हरा चारा खिलाया गया। अग्रवाल ने बताया कि प्रतिदिन गौ माता को हरा चारा खिलाने के साथ ही गन्ने की कुट्टी भी खिलाई जाती है। वही गायों को पौष्टिक आहार के रूप में पंजाब से आया प्रोटीन खिलाया जाता है साथ ही अफगानिस्तान का नमक भी दिया जाता है। निकुंभ से आये मनीष जैन परिवार ने गौशाला की दशा देखकर गौशाला संचालकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मैं कई गौशाला का भ्रमण किया लेकिन इस गौशाला में जिस प्रकार गौ माता की सेवा की जाती है ऐसा आसपास की गौशाला में कहीं देखने को नहीं मिला। यहां पर साफ सफाई के साथ गौ माता के पीने की पानी की व्यवस्था एकदम साफ और माकूल देखी। वही बीमार गौ माता के लिए अलग से सेड की व्यवस्था के साथ दवाई पानी की अच्छी व्यवस्था देखने को मिली। छोटे बछड़ों के लिए अलग से सेड बनाया हुआ है। गौ माता की सेवा के लिए कर्मचारी दिन भर लगे देखे गए। लगभग 700 गौ माता होने के बाद भी यहां की व्यवस्था अच्छी दिखाई दी। गौ माता को सर्दी से बचाव के लिए निवास की पूरी व्यवस्था है।