मेवाड़ यूनिवर्सिटी में मना राष्ट्रीय युवा दिवस, स्वामी विवेकानन्द के जीवन चरित्र पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर स्टूडेंट्स ने बांधा समां।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। मेवाड़ यूनिवसिटी गंगरार में शुक्रवार को शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से स्वामी विवेकानन्द की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस धूमधाम से मनाया गया। जहां स्टूडेंट्स ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन चरित्र पर प्रकाश ड़ाला। वहीं स्टूडेंट्स ने कई एक से एक बढ़कर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश कर उन्हें याद किया गया। इस मौके पर स्टूडेंट बनवारी लाल ने स्वामी विवेकानन्द के दिव्य और ओजस्वी चरित्र पर गीत गाकर समां बांध दिया और खूब तालियां बटोरी। जयंती अवसर पर अन्य स्टूडेंट्स ने भी देशभक्ति गीत, राजस्थानी लोक नृत्य, योगासन, समूह नृत्य समेत कई गतिविधियां पेश की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मेवाड़ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) आलोक मिश्रा ने स्वामी विवेकानंद के जीवन की प्रमुख घटनाओं पर प्रकाश ड़ालते हुए कहा कि उनके विचार आज भी प्रासंगिक है जो युवाओं को नई दिशा दे रहे है। प्रत्येक स्टूडेंट्स को स्वामी विवेकानन्द के जीवन चरित्र को पढ़ना चाहिए। इसके साथ ही स्वामी विवेकानन्द के विचारों और भारतीय संस्कृति के आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए। इस मौके पर कार्यक्रम में काफी संख्या में शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
वहीं सुबह के समय महाराणा प्रताप हॉल में इसी उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों समेत अन्य विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित विशेष व्याख्यान का लाइव प्रसारण दिखाया गया। एनएसएस के कोर्डिनेटर डॉ. महेश दूबे ने बताया कि इसमें प्रधानमंत्री ने युवाओं का आह्मन किया कि वे भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए अपना सर्वोच्च योगदान करें