Invalid slider ID or alias.

मॉडल स्कूल डूंगला में करियर मेले का हुआ आयोजन।

 

वीरधार न्यूज़।डूंगला@ श्री राजेन्द्र कुमार मोगरा।

डूंगला। कस्बे के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर करियर मेले का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पैसिफिक विश्वविद्यालय उदयपुर के रसायन विज्ञान के प्रोफेसर डॉ. रक्षित आमेटा थे। इसके साथ ही युएस ओस्तवाल महाविद्यालय के गणित के प्रोफेसर पन्नालाल धाकड़, कृषि विज्ञान के व्याख्याता माधु सिंह, स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नर्सिंग कर्मचारी बिंदु शर्मा, तहसील कार्यालय के पटवारी अंकित दाणी करियर वार्ताकार के रूप में मौजूद थे। प्रधानाचार्य भूपेंद्र कुमार रेगर ने सभी का स्वागत किया। पैसिफिक विश्वविद्यालय से डॉक्टर आमेटा ने ग्रामीण छात्र-छात्राओं को हमेशा खुश रहने के गुर बताए तथा जीवन में किसी से भी निराश नहीं होने की प्रेरणा दी। उन्होंने हमेशा माता-पिता के चरण स्पर्श करने सहित अपना लक्ष्य निर्धारित करने की प्रेरणा दी। सभी वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को एक बेहतर करियर के विकल्पों पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता अश्विन दक ने किया।
कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं की पेंटिंग, भित्ति पत्रिका, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम एवं द्वितीय रहने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इससे पूर्व अतिथियों ने प्रारंभ में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी से जुड़े प्रेरक प्रसंग बताएं एवं उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम में एसडीएमसी के वरिष्ठ सदस्य पूर्व प्रधान कनक मल जैन, शिक्षाविद् लक्ष्मी नारायण खंडेलवाल भी मौजूद थे।

Don`t copy text!