भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को सौंपा ज्ञापन आकोला ग्राम वासियों ने ज्ञापन में बताई गाँव की समस्या।
वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। भूपालसागर पँचायत समिति में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सीपी जोशी ओर कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर कार्यक्रम मे पहुंचे जहा आकोला के सैकड़ों ग्रामवासियों ने नगरपालिका को पुनः ग्राम पंचायत करने की मांग करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसदसीपी जोशी व कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर को ग्राम वासियों ने ज्ञापन सौंपा।
भूपालसागर पंचायत समिति परिसर मे केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ को आम जान तक पहुंचाने एवं जागरूकता के लिए चलाये जा रहे अभियान के शिविर का आयोजन किया गया, सभी विभागों के अधिकारी सहित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने शिविर में शिरकत करने पर आकोला के किसानों ने ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत से नगरपालिका बनने पर आम ग्रामीणों सहित किसानों को नगरपालिका से कई प्रकार के नुकसान हो रहा है। ज्ञापन में बताया कि नियमों के विरुद्ध नगर पालिका की घोषणा से गरीब किसान परिवार व क्षेत्र का विरोध, बिना ग्राम सभा की बैठक, निर्णय के बिना आमजन की भागीदारी के विरुद्ध अशोक गहलोत सरकार के आनन-फानन आदेश से नगरपालिका की घोषणा हुई हैं। पूर्व में ग्राम पंचायत की उदासीनता के कारण इस गांव के कई परिवार आज भी ग्राम पंचायत तक के फायदे से वंचित है। आधे से ज्यादा गांव के कृषि नामांतरण एवं आवासीय भूमि पट्टे बाकी पड़े हैं। गौरतलब है कि आकोला ग्राम पंचायत के इन वार्डों में लगभग सैकड़ों परिवार बीपीएल एवं स्टेट बीपीएल व एसी एसटी ओबीसी वर्ग निवास करते हैं। ऐसे में नगरपालिका बनने से इन परिवारों को आर्थिक बोझ पड़ेगा। इसी क्षेत्र में एसी एसटी एवं ओबीसी वर्ग आज भी लगभग 200 परिवार के खुद के भूखंड नहीं है। कई वर्षों से चरनोट व बिलानाम भूमी पर बसे हुए हैं। ऐसे परिवारों को शहरी क्षेत्र नगरपालिका में जोड़ने से इन लोगों को आर्थिक नुकसान हो सकता है। दरअसल यह नगरपालिका घोषणा आम नागरिकों के सुझाव के बिना एवं मात्र चंद व्यक्तियों, या चंद जनप्रतिनिधियों के स्वार्थ के द्वारा यहां के भोले भाले गरीब एवं किसान परिवारों के ऊपर थोंपी गई एक व्यवस्था है जिसमें सुरताखेड़ा, गुढ़ा, भानियाखेडी के आम नागरिक अपनी बढ़ती परेशानी से आक्रोशित नजर आते दिख रहें हैं। आकोला ग्राम पंचायत के तीन किमी दूर के रहने वाले कृषि पशुपालन, मजदूरी करने वाले निवासी सुरताखेडा़, गुढ़ा, भवानियाखेडा, गांव का एक एक नागरिक नगर पालिका निर्णय से नाराजगी जाहिर कर रहा है तो बिना किसी प्रस्ताव के नगर पालिका की घोषणा नियमों के विरुद्ध एवं आम आदमी के ऊपर कुठाराघात है। अतः महामहिम से समस्त ग्राम वासियों की ओर से प्रार्थना पत्र सादर उपस्थित है की तुरंत संज्ञान ले कर नगर पालिका की घोषणा को निरस्त करावे अन्यथा क्षेत्र के समस्त ग्राम पंचायत आकोला की ओर से आने वाले समस्त चुनाव का बहिष्कार का निर्णय लेने के अलावा और कोई रास्ता दिखाई नहीं देता। क्षेत्र के लोग उग्र आंदोलन करेंगे जिसके जिम्मेदार सरकार होगी। आशा है हमारे इस प्रार्थना पत्र पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेंगे। ग्रामीण किसानों ने ज्ञापन सौंपा कर पुनः ग्राम पंचायत ही रखने की मांग की है।