वीlरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। गंगरार स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी में सात दिवसीय विंटर स्पोर्ट्स एंड गेम्स-2023 के अंतर्गत गुरुवार की शाम को पन्ना-7 और मीरा-7 महिला टीमों के बीच कबड्डी मैच खेले गए। यह बेहद रोमांचक मुकाबला रहा। मैच की शुरुआत से ही पन्ना-7 ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए मैच पर पकड़ बनाएं रखी और 13 के मुकाबले 50 अंक बनाकर मैच जीत लिया।
इस टीम से महिला खिलाड़ी प्रियंका पुनिया ने सर्वाधिक अंक 15 बनाते हुए बेस्ट प्लेयर बनीं। वहीं दूसरा स्थान सीमा बिश्नोई ने 13 अंक बनाकर प्राप्त किया। विपक्षी टीम मीरा-7 को 37 अंकों से हार का सामना करना पड़ा। विपक्षी टीम से मोनिका ने सुपर रेड ली और 5 अंक बनाएं। इसी टीम से गिरजेश गोचर ने 6 अंक प्राप्त किए।
मैच के दौरान यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो़. डाॅ. आलोक मिश्रा मैदान में मौजूद रहे और महिला खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अब महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है, चाहे खेल हो या तकनीकी क्षेत्र। सभी क्षेत्र में महिलाएं अपना सर्वोच्च प्रदर्शन कर रही है। इसलिए महिलाओं को प्रत्येक क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए और अपनी सर्वश्रेष्ठ भूमिका निभानी चाहिए। इस मौके पर शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शांतिलाल बामता समेत अन्य शिक्षक और काफी संख्या में विद्यार्थी भी उपस्थित रहे। वहीं शुक्रवार को विंटर स्पोटर्स एंड गेम्स-2023 का हाॅकी मैच के साथ समापन किया जाएगा।