Invalid slider ID or alias.

एडवांस लीडरशिप कैम्प में भाग लेंगे मेवाड़ यूनिवर्सिटी गंगरार के तीन एनसीसी कैडेट्स।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।


चित्तौड़गढ़। गंगरार स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी के तीन एनसीसी कैडेट्स एडवांस लीडरशिप कैम्प में भाग लेंगे जो कि महराष्ट्र के अमरावती जिले में 10 से 21 जनवरी के बीच आयोजित होगा। असोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट ताबिश अली खान ने बताया कि इन तीन कैडेट्स के लिए इस कैम्प में चयन के लिए पहले बेसिक लीडरशिप कैम्प आयोजित हुआ था जिसमें इन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। जिनमें से कॉर्पोरल नगराज प्रताप सिंह ने पूरे राजस्थान में प्रथम रैंक प्राप्त की है। बाकी दोनों कैडेट्स जूनियर अंडर ऑफिसर कार्तिक चावला और कॉर्पोरल आदित्य चौधरी ने अपनी काबिलियत के आधार पर इस कैम्प के लिए चयन हुआ है। इस कैम्प में देश भर से कैडेट्स भाग लेंगे और आर्म्ड फोर्सेस में लीड़रशिप का महत्व और बारीकियां सिखाई जाएगी ताकि कैडेट्स को राष्ट्र और समाज की सेवा के लिए नेतृत्व क्षमता विकसित की जा सकें। इस एडवांस लीड़रशिप कैम्प में चयन होने पर मेवाड़ यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ. अशोक कुमार गदिया और वाइस चांसलर प्रो. डॉ. आलोक मिश्रा और पांच राज स्वतंत्र कम्पनी के सीओ लेफ्टिनेंट कर्नल तजेंद्र शर्मा ने बधाई दी है।

Don`t copy text!