Invalid slider ID or alias.

करौली-सुरौठ में विधवा महिला को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने ग्रुप के माध्यम से इकट्ठा किया 75000 की राशि सौंपी।

वीरधरा न्यूज़।करौली@ श्री अजीम खान चिनायटा।


हिंडौन सिटी। सूरौठ में विधवा महिला को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से 75000 इकट्ठा कर सौंपी राशि। सूरौठ में 7 जनवरी को रामबाबू पुत्र केवल जाति जाटव जो लगातार खनन का काम करने से सिलीकोशिश होने के कारण लंबी बीमारी के चलते खत्म हो गए देर रात उनकी मृत्यु हो गई उनकी मृत्यु के 5 दिन बाद ही उनकी एक छोटी बेटी की भी मृत्यु हो गई उनके परिवार में अजीविका चलाने के लिए कोई नहीं है, सर्व समाज के बंधुओ से हाथ जोड़कर विनम्र अपील कि उनकी दो बेटी है जिसमें बड़ी बेटी बीए थर्ड ईयर में जिनका नाम पायल और छोटी बेटी बीए फर्स्ट ईयर में अध्यनरत है सभी ने अपनी खून पसीने की कमाई से कुछ हिस्सा इस परिवार का सफल संचालन की इस उम्मीद के साथ 75000 हजार रु आर्थिक मदद हुई परिवार में कोई चाचा ताऊ दादी बाबा ऐसा नहीं है, जो इस परिवार की मदद कर सके अब यह परिवार बिल्कुल हताश था सहयोग होने से दो बेटियां बिना भाई और बिना बाप की है, आप सभी समाज के प्रबुद्ध जनों से निवेदन है कि इन बेटियों के भाई और चाचा ताऊ की कमी महसूस नहीं होने दी और सहयोग किया
स्व.रामबाबू जी की पत्नी का नाम विनीता जिनकी उम्र लगभग 38 वर्ष बड़ी बेटी का नाम पायल जिसकी उम्र 20 वर्ष छोटी बेटी का नाम खुसी जिसकी उम्र 18 वर्ष है।
इस डिटेल पर लोगो ने सहयोग किया जिनका फोन पे नंबर 9680038734
Ac.No. 61200119924
IFSC . SBIN0031086
AC Holder name. Payal
पीड़िता और उसकी दो बच्चियों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता रिंकू खेड़ी हैवत, रामबाबू सरस, सुभाष सूरौठ
सतेंद्र जाटव, प्यारेलाल जाटव, गुमान सिंह धुरसी, जीवन ज्योति फाउंडेशन के ओमी भईया, डीलर मुकेश देवरैनिया, मिट्ठन लाल ठेकेदार, पत्रकार ओमप्रकाश सुमन, मदन मोहन भास्कर, अजीम खान, कई सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों ने भी बड़ा दिल दिखाकर आर्थिक सहयोग किया आदि सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Don`t copy text!