वीरधरा न्युज।नागौर @ श्री प्रदीप कुमार डागा।
नागौर।जेपीपी जैन महिला फाउंडेशन की ओर से रविवार को भगवान पार्श्वनाथ दीक्षा कल्याणक दिवस के उपलक्ष्य में निःशुल्क
फिजियोथेरेपी कैम्प का आयोजन हुआ। शहर के लोढ़ा की पोल स्थित सुशील धरम आराधना भवन में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक यह चिकित्सा शिविर लगा। इसमें सुप्रसिद्ध ऑर्थो विशेषज्ञ डॉ. पल्लव शर्मा ने मांसपेशियों का खिंचाव, घुटनों का दर्द, लकवा, स्लिप डिस्क, नसों के दर्द आदि कई रोगों का परामर्श दिया। शहर से बड़ी संख्या में लोग इस शिविर में लाभान्वित हुए। सभी आगंतुकों ने महिला फाउंडेशन की ओर से आयोजित कैम्प को सराहा। साथ ही परामर्श पाकर खुशी व्यक्त की। डॉ. पल्लव शर्मा का अमूल्य सेवाएं देने पर बहुमान किया गया। महाचमत्कारिक जय जाप का अनुष्ठान हुआ।
इनका रहा सहयोग
रावत जैन युवा मंच व जयमल जैन श्रावक संघ का भी शिविर में विशेष सहयोग रहा। महिलाओं ने बताया कि जयगच्छाधिपति आचार्य पार्श्वचंद्र महाराज व डॉ. पदमचंद्र महाराज की प्रेरणा से यह आयोजन किया। फाउंडेशन अध्यक्ष पुष्पा ललवानी, संजय पींचा, सुरेंद्र बांगानी, महेश गुरा, मनोज सिंघवी, किशोरचंद ललवानी, कमलचंद ललवानी, नितेश ललवानी, विनीता पींचा, संगीता चौरड़िया, रंजना ललवानी, प्रेम तंवर आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया। इस मौके पर सुभाष ललवानी, महावीरचंद भूरट, हरकचंद ललवानी, प्रकाशचंद ललवानी, प्रकाशचंद बोहरा, लीला लोढ़ा, संगीता ललवानी, गुणवंती जैन, शारदा ललवानी, शोभा पारख आदि मौजूद थे।