दौसा सांसद के बयान पर गरमाई सियासत, विधायक मुरारीलाल बोले अन्नदाता को आतंकवादी, खालिस्तानी बताना धरती पुत्र व अन्नदाता का अपमान।
वीरधरा न्यूज़। जयपुर@ श्री राहुल भारद्वाज।
दौसा । दौसा विधानसभा क्षेत्र के सिगवाड़ा ग्राम पंचायत में सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम में दौसा सांसद जसकौर मीणा ने दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानूनों को लेकर धरने पर बैठे किसानों को आतंकवादी ,खालिस्तानी पाकिस्तानी एजेंट बताने पर दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा ने पलटवार किया है उन्होंने कहा कि भारत के अन्नदाता को आतंकवादी या खालिस्तानी या पाकिस्तानी एजेंट बताना धरती पुत्र अन्नदाता का अपमान है तथा किसान आंदोलन के प्रारंभ से ही यह देखने में आ रहा है कि भाजपा के नेता आंदोलन को प्रायोजित बताने में तुले हुए हैं, मीणा ने कहा कि भाजपा के नेता यह सोचते थे कि सीधे साधे किसान इस बिल को समझ ही नहीं पाएंगे लेकिन आज का जागरूक किसान इस बिल को समझ गया है अब भाजपा नेता खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाली कहावत पर उतर आए हैं। यदि यह किसान आतंकवादी हैं तो भारत की 80% जनसंख्या खेती पर आधारित है देश की रक्षा करने वाले बॉर्डर पर सैनिक धरतीपुत्र है तो देश का 80% लोग कैसे आतंकवादी हो सकता है। विधायक ने कहा कि मैं सांसद के किसान विरोधी बयान की पूर्ण निंदा करता हूं और इसे धरती माता का अपमान मानता हूं , सासंद को ऐसे शब्दों से बचना चाहिए।