प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रणवां ने किसान संगठनों से की अपील, धरना-प्रदर्शन छोड़कर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का करें सम्मान।
वीरधरा न्यूज़। जयपुर@ श्री राहुल भारद्वाज।
जयपुर । भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रणवां ने एक प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री एवं कृषि मंत्री ने बार-बार आंदोलनरत किसानों से इस बात का आग्रह किया है कि इन तीनों कानूनों के बारे में बातचीत के माध्यम से ही हल निकलेगा। इसलिए आंदोलनरत किसानों को अपनी जिद्द (इन कानून को वापस लो) छोड़कर सरकार से बातचीत करनी चाहिए।
रणवां ने कहा कि आंदोलनरत किसानों को राजनैतिक दलों के प्रभाव को छोड़कर वास्तविकता को पहचानने की कोशिश करनी चाहिए और जो मामला उच्चतम न्यायालय की कमेटी के अधीन है उस कमेटी या केन्द्र सरकार के सामने अपनी बात रखनी चाहिए और इस कानून में किसी भी प्रकार के संशोधन की बात यदि किसान संगठन करेंगे, तो निश्चित रूप से केन्द्र सरकार उसके लिए तैयार है। उन्होंने आंदोलनरत सभी किसान संगठनों से अपील है कि वो अब धरना-प्रदर्शन छोड़कर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का सम्मान करें।
पूर्व राज्यमंत्री उत्तराखण्ड एवं इंडियन किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी रामकुमार वालिया ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये नये कृषि कानून देश के किसानों के जीवन में सम्पनता लाने वाला है।
प्रेसवार्ता में हरिराम रणवां के साथ मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र मीणा शेखपुरा, प्रदेश मंत्री रामस्वरूप सैनी, बिरदीचंद जाट, पीडी जैन, धर्मेन्द्र कुंतल आदि मौजूद रहे।