वीरधरा न्यूज़। नागौर@ श्री महेन्द्र कुमावत।
डेगाना(नागौर)।भकरी के उपतहसीलदार मदन परमार ने सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भकरी का औचक निरक्षण किया। विद्यालय में प्रथम दिन 9 वीं से 12 वीं कक्षा के 273 छात्रों में से 196 विद्यार्थी उपस्थित रहे। उपतहसीलदार मदन परमार ने बताया कि जिला कलेक्टर नागौर के निर्देशानुसार आज विद्यालयों का निरक्षण किया जा रहा है। कोविड-19 के कारण काफ़ी लंबे समय बाद विद्यालय प्रांरभ किए गए जिसे छात्रों में ख़ुशी भी देखने को मिल रही है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में कोविड -19 की पूर्ण पालना हो रही है और सोशल डिस्टेंसिंग , छात्रों के मास्क,हेंड सेनेटाइजर सहित कोरोना बचाव का इंतजाम पूर्ण रूप से किया गया है। निरक्षण के दौरान संस्था प्रधान रेणुका आजाद, भू-निरीक्षक कृष्णकांत व्यास, रीडर मुकेश किलक सहित अन्य मौजूद रहे।
Invalid slider ID or alias.